ओडिशा स्थित कंधमाल जिले में कैथोलिक पादरी फादर अजय कुमार सिंह को वर्ष 2012 का अल्पसंख्यक अधिकार पुरस्कार 5 जुलाई 2013 को दिया गया. उन्हें यह पुरस्कार गरीबों और बेसहारा लोगों की सेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रदान किया गया. लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने नई दिल्ली में एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया. इसका आयोजन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने किया था.
अल्पसंख्यक अधिकार पुरस्कार
• अल्पसंख्यक अधिकार पुरस्कार के तहत किसी व्यक्ति को 2 लाख रूपए या किसी संस्था को 5 लाख रूपए और प्रशस्ति पत्र दिया जाता हैं.
• प्रत्येक वर्ष यह पुरस्कार किसी एक संस्था या किसी व्यक्ति (दोनों में से एक) को दिया जाता है.
• किसी व्यक्ति को कम से कम 10 वर्ष के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के लिए कार्य करने के बाद ही इस पुरस्कार हेतु चयनित किया जाता है.
• यह पुरस्कार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation