ओडिशा के लक्ष्मीपुर विधान सभा सीट के विधायक झिन्न हिक्का को 26 अप्रैल 2012 को नक्सलियों ने रिहा कर दिया. विधायक झिन्न हिक्का को करीब 34 दिन तक बंधक बनाए रखने के बाद नक्सलियों ने नारायणपटना इलाके के बलिपेटा गांव में रिहा किया.
37 वर्षीय झिन्न हिक्का जनता दल (बीजद) के विधायक हैं. नक्सलियों की आंध्र-ओडिशा सीमा विशेष क्षेत्रीय समिति के अनुसार विधायक झिन्न हिक्का ने एक लिखित हलफनामा दिया है कि वह राज्य विधानसभा और बीजू जनता दल से इस्तीफा देकर लोगों के लिए काम करेंगे. विधायक झिन्न हिक्का का अपहरण 24 मार्च 2012 को किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation