अप्रवासी भारतीय उद्योगपति लार्ड स्वराज पॉल के बेटे अंगद पॉल का मध्य लंदन में 1 नवम्बर 2015 को पेन्टहाउस से गिरकर निधन हो गया. वे 45 वर्ष के थे.
कपारो ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंगद को आठवीं मंजिल से गिरने के बाद गंभीर चोटें आयी थीं. घटनास्थल पर पहुंचे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उनकी मौत कपारो उद्योग समूह के समक्ष पेश संकट की पृष्ठभूमि में हुई है जो इस्पात की कीमतों में गिरावट से प्रभावित है. अंगद की दस वर्ष पहले मीडिया मामलों की वकील मिशेल बान से शादी हुई थी.
कपारो समूह में 40 कंपनियां शामिल हैं जिसमें भारत समेत विश्वभर के दस हजार लोग कार्यरत हैं और इसका वार्षिक कारोबार एक अरब पाउंड से अधिक है.
यह समूह कारों के कलपुर्जों, इस्पात पाइपों , होटल आदि क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है. कंपनी सुपरफास्ट कारों, फिल्मों तथा डिजाइन क्षेत्र में भी कार्य करती है. अंगद सफल फिल्म लॉक, स्टाक और टू स्मोकिंग बैरेल्स के कार्यकारी निर्माता भी रहे थे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation