जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – क्लाउड तिब्बत, रोहित शर्मा आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. चीन द्वारा निर्मित तिब्बत भाषा के पहले सर्च इंजन का नाम क्या है जिसे 11 जनवरी 2016 को परीक्षण के लिए लाया गया ?
a) क्लाउड तिब्बत
b) डेली तिब्बत
c) माय तिब्बत
d) रश तिब्बत
2. “यंग अमेरिकन्स” एल्बम के गायक जिनका 10 जनवरी 2016 को निधन हो गया, उनका नाम क्या है ?
a) रश हस्सल
b) रोजर क्रू
c) ए डी ज़ाय्लोक
d) डेविड बोवी
3. किस फुटबॉल खिलाड़ी ने 11 जनवरी 2016 को फीफा बेलोन डिओर पुरस्कार जीता ?
a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
b) नेमार
c) लियोनेल मेसी
d) डेविड बेकहम
4. सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में आयोजित होने वाले किस खेल पर केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने के बाद रोक लगाने का आदेश जारी किया ?
a) जल्लीकट्टू
b) मलखम्भ
c) नौका दौड़
d) लम्बी कूद
5. सुप्रीम कोर्ट ने 11 जनवरी 2016 को किस अपराध में कड़ी सज़ा के प्रावधान के लिए विधायिका को सुझाव जारी किया ?
a) आतंकवाद
b) गृहयुद्ध
c) बाल यौन शोषण
d) महिला दहेज़ उत्पीड़न
6. हिमाचल प्रदेश के किस जिले के लोक नृत्य को वर्ष 2016 के जनवरी माह में गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान दिया गया ?
a) मनाली
b) शिमला
c) कुल्लू
d) कांगड़ा
7. वर्ष 2016 के जनवरी माह में देश का कौन सा राज्य लैंगिक शिक्षा को अनिवार्य करने वाला देश का पहला राज्य बन गया ?
a) उत्तराखंड
b) तमिलनाडु
c) तेलंगाना
d) आँध्रप्रदेश
8. केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, वर्ष 2016 के जनवरी माह में क्लोन से भैंस पैदा करने वाला भारत का दूसरा केंद्र बन गया. यह संस्थान कहां स्थित है ?
a) दिल्ली
b) हरियाणा
c) उत्तर प्रदेश
d) पश्चिम बंगाल
9. लैंगिक शिक्षा को अनिवार्य करने वाला देश के पहले राज्य तेलंगाना ने निम्न से किस पुस्तक को स्नातक के लिए अनिवार्य किया है ?
a) गर्ल्स आर नॉट वर्सेस बॉयज़
b) टूवार्डस अ वर्ल्ड्स ऑफ़ इक्वल्स
c) गर्ल्स एंड बॉयज
d) गर्ल्स बेटर देन बॉयज़
10. देश की राजधानी दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होने के बाद इस प्रयोग का असर किस शहर में दिखाई दिया?
a) रोहतक
b) फरीदाबाद
c) गाज़ियाबाद
d) अलवर
11. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरिज के पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 122 गेदों में सेंचुरी लगाई. शर्मा अपने सेंचुरी के साथ ही पर्थ के मैदान में सेंचुरी लगाने वाले कौन से नम्बर के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं?
a) प्रथम
b) दूसरे
c) तीसरे
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
12. सोलर ऊर्जा से चालित स्वदेशी ए.सी. मॉडल बनाने पर भारत की छात्रा कल्याणी श्रीवास्तव को किस देश द्वारा आमंत्रित किया गया है ?
a) चीन
b) अमेरिका
c) जापान
d) रूस
13. निम्न में से व्यक्ति को हाल ही में एयरबस ग्रुप का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया?
a) आशीष सर्राफ
b) अजय खेतान
c) शशि रंजन तिवारी
d) लूसी बवेजा
14. हाल ही में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे के किस क्षेत्र में ट्रैक इनवेंट्री मैनेजमेंट सिस्टम के कार्यान्वयन का उद्घाटन किया?
a) मध्य रेलवे
b) पूर्व रेलवे
c) पश्चिम रेलवे
d) उत्तर रेलवे
15. निम्न में से किस व्यक्ति ने 11 जनवरी 2016 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के अध्यक्ष के रूप में शपथ ली?
a) मनोज झा
b) देवेन्द्र कुमार सीकरी
c) केशव कुमार चौधरी
d) कुंवर अनुपम सिंह
उत्तर: 1-a 2-d 3-c 4-a 5-c 6-c 7-c 8-b 9-b 10-a 11-a 12-c 13-a 14-d 15-b
Comments
All Comments (0)
Join the conversation