जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – 20वीं अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप, अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में राज्य मंत्रीमंडल ने 18 दिसम्बर 2015 को राज्य में निम्न में से किस चीज़ पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है ?
a) गौ हत्या
b) पौलीथीन
c) डीजल गाड़ियाँ
d) 2000 सीसी से ज्यादा शक्ति के वाहन
2. टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट ने 18 दिसम्बर 2015 को टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर जेकोपोविक पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए? इस्नका सम्बन्ध निम्न में से किस देश से है ?
a) आस्ट्रेलिया
b) ग्रीक
c) सर्बिया
d) अमेरिका
3. 20वीं अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने इंग्लैंड को 3-1 से हराकर स्वर्ण अपने नाम किया. यह राष्ट्रमंडल खेल कहां आयोजित किए गए थे ?
a) दिल्ली
b) हरियाणा
c) मुंबई
d) सूरत
4. विश्वस्तर पर निम्न में से किस दिन अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया गया ?
a) 12 अगस्त
b) 9 जनवरी
c) 15 दिसम्बर
d) 18 दिसम्बर
5. निम्न में से किस पूर्व भातरीय खिलाड़ी को ट्वंटी 20 विश्वकप के लिए ओमान क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया ?
a) राहुल द्रविड़
b) रोबिन सिंह
c) अनिल कुंबले
d) सुनील जोशी
6. ‘बीबीसी स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी ऑफ़ द इयर’ विजेता डेन कार्टर का सम्बन्ध निम्न में से किस खेल से था ?
a) फ़ुटबाल
b) क्रिकेट
c) हॉकी
d) रग्बी
7. निम्न में से किस देश ने 20 दिसंबर, 2015 को रयानी एयरलाइनों का शुभारंभ किया?
a) सऊदी अरब
b) म्यांमार
c) मलेशिया
d) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
8. निम्न में से किसे 20 दिसंबर 2015 को वर्ष 2015 का एआईएफएफ प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया?
a) सुनील छेत्री
b) महेश गवली
c) नारायण दास
d) यौगेंसन लिंगदोह
9. किस राज्य सरकार ने 18 दिसंबर 2015 पर पांच नए जिलों की स्थापना के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया?
a) ओडिशा
b) असम
c) पश्चिम बंगाल
d) आंध्र प्रदेश
10. निम्न में से किस भारतीय कम्पनी को शीर्ष 50 वैश्विक अनुसंधान एवं विकास कंपनी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है?
a) टाटा
b) महिंद्रा
c) रिलायंस
d) मारुति
11. निम्न में से किस न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने 19 दिसम्बर 2015 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया ?
a) टॉम लैथम
b) केन विलियमसन
c) ब्रैंडन मैकुलम
d) रॉस टेलर
12. डीडीसीए में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए दिल्ली सरकार द्वारा 21 दिसंबर, 2015 को गठित की गई है कि जांच आयोग के प्रमुख होंगे ?
a) गोपाल सुब्रमण्यम
b) एल नरसिम्हा रेड्डी
c) टीएसआर सुब्रमण्यम
d) मिहिर शाह
13. निम्नलिखित में से किसने 20 दिसंबर, 2015 को अंतरराष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) के दूसरे संस्करण जीता ?
a) फिलीपीन मावेरिक्स
b) जापान वारियर्स
c) भारतीय इक्के
d) सिंगापुर स्लैमर्स
14. निम्न लिखित में से किस एजेंसी ने 18 दिसंबर, 2015 , प्रवासन और प्रेषण फैक्टबुक 2016 जारी की ?
a) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
b) विश्व बैंक
c) विश्व व्यापार संगठन
d) नए विकास बैंक
15. कंजरवेटिव पीपुल्स पार्टी के मारियानो राजोय ने 20 दिसंबर, 2015 को आम चुनाव जीत लिए उनका सम्बन्ध निम्न में से किस देश है ?
a) सिंगापुर
b) स्पेन
c) म्यांमार
d) अंडोरा
उत्तर - 1-b 2-b 3-d 4-d 5-d 6-d 7-c 8-d 9-d 10-a 11-b 12-a 13-d 14-b 15-b
1. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में राज्य मंत्रीमंडल ने 18 दिसम्बर 2015 को राज्य में निम्न में से किस चीज़ पर प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है ?
a) गौ हत्या
b) पौलीथीन
c) डीजल गाड़ियाँ
d) 2000 सीसी से ज्यादा शक्ति के वाहन
उत्तर - 2. पौलीथीन
2. टेनिस इंटेग्रिटी यूनिट ने 18 दिसम्बर 2015 को टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर जेकोपोविक पर आजीवन प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए? इस्नका सम्बन्ध निम्न में से किस देश से है ?
a) आस्ट्रेलिया
b) ग्रीक
c) सर्बिया
d) अमेरिका
उत्तर - 2. ग्रीक
3. 20वीं अवध राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय पुरुष टीम ने इंग्लैंड को 3-1 से हराकर स्वर्ण अपने नाम किया. यह राष्ट्रमंडल खेल कहां आयोजित किए गए थे ?
a) दिल्ली
b) हरियाणा
c) मुंबई
d) सूरत
उत्तर - 4. सूरत
4. विश्वस्तर पर निम्न में से किस दिन अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया गया ?
a) 12 अगस्त
b) 9 जनवरी
c) 15 दिसम्बर
d) 18 दिसम्बर
उत्तर - 4. 18 दिसम्बर
5. निम्न में से किस पूर्व भातरीय खिलाड़ी को ट्वंटी 20 विश्वकप के लिए ओमान क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया ?
a) राहुल द्रविड़
b) रोबिन सिंह
c) अनिल कुंबले
d) सुनील जोशी
उत्तर - 4. सुनील जोशी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation