जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – जिका वायरस, मृणालिनी साराभाई आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. अमेरिका में जिका वायरस से पीड़ित होने के पांच मामले सामने आये हैं. ये पांचों मामले अमेरिका के किस क्षेत्र में सामने आये हैं?
a) फ्लोरिडा और इलिनोइस
b) इलिनोइस और ह्यूस्टन
c) ह्यूस्टन और फ्लोरिडा
d) स्टैंडफोर्ड और इलिनोइस
2. 20 जनवरी 2016 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) और कुवैत वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान (केआईएसआर) के मध्य शंतिपूर्ण उदेश्यों के लिए किस क्षेत्र में समझौता हुआ है?
a) अंतरिक्ष के उपयोग और अन्वेषण में सहयोग
b) रॉकेट प्रोद्योगिकी के विकास में सहयोग
c) मौसम सम्बन्धी जानकारी हेतु अत्याधुनिक तकनीकी के आदान प्रदान में सहयोग
d) इनमें से कोई नहीं
3. सरोगेसी मामले में भी महिलाओं को 180 दिनों का मातृत्व अवकाश देने की घोषणा किस राज्य ने की है ?
a) पंजाब
b) राजस्थान
c) हिमाचल प्रदेश
d) महाराष्ट्र
4. किस भारतीय क्रिकेटर ने वनडे प्रारुप में सबसे तेजी से 25 शतक बनाने वाले खिलाड़ी का दर्जा प्राप्त किया?
a) विराट कोहली
b) महेंद्र सिंह धोनी
c) अजय जडेजा
d) सुरेश रैना
5. सुप्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना और पद्मभूषण से सम्मानित मृणालिनी साराभाई का 21 जनवरी 2016 को अहमदाबाद में निधन हो गया. मृणालिनी साराभाई निम्नांकित में से किस एकेडमी की संस्थापक थी?
a) दर्पणा एकेडमी
b) सेंटर ऑफ एंवायर्नमेंट एजुकेशन
c) सेंटर ऑफ सोशल एजुकेशन
d) इनमें से कोई नहीं
6. अमेरिका में जनवरी 2016 में मच्छर के संक्रमण से होने वाली बीमारी जिका वायरस के मामले सामने आये हैं.इस वायरस के कारण शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है?
a) ह्रदय और शीरा धमनी
b) खोपड़ी और दिमाग
c) तंत्रिका तंत्र और लसिका
d) छोटी आंत और वृक्क
7. 21 जनवरी 2016 को बहरीन में शुरू हो रहे एयर शो में पहली बार भारतीय लड़ाकू विमान तेजस भाग लेगा. इस शो में पाकिस्तान की तरफ से कौन सा लड़ाकू विमान शामिल किया गया है?
a) गजनी
b) गौरी
c) थंडर
d) पिनाक
8. प्रोफेसर सत्यभामा दास बीजू की अध्यक्षता में अनुसंधानकर्ताओं की एक टीम ने मेढ़क के किस नई प्रजाति की खोज किया है?
a) वृक्षों पर निवास करने वाले मेढ़क
b) वृक्षों के सूराग में जनन करने वाले मेढ़क
c) वृक्षों की पत्तियों का सेवन करने वाले मेढ़क
d) गहरे काले और नील रंग के मिश्रित रंग के मेढ़क
9. प्रोफेसर सत्यभामा दास बीजू की अध्यक्षता में अनुसंधान कर्ताओं की एक टीम ने विश्व के किस हिस्से में वृक्षों के सुराख में जनन करने वाले मेढ़क की नई प्रजाति की खोज की है?
a) इंडोनेशिया और भारत का उत्तर पूर्वी जंगल
b) चीन और भारत का दक्षिण पूर्वी जंगल
c) ताइवान और भारत का उत्तर पूर्वी जंगल
d) चीन और भारत का उत्तर पूर्वी जंगल
10. नासा और नोआ द्वारा जारी एक विश्लेषण के अनुसार वैश्विक स्तर पर पृथ्वी और सागर का औसत तापमान 1880 से लेकर अब तक (उपलब्ध आकड़ों के आधार पर)कौन सा वर्ष सर्वाधिक गर्म वर्ष रहा?
a) 1991
b) 1893
c) 2015
d) 2008
11.किस राज्य ने एनवायरमेंट प्रोटेक्शन एक्ट 1986 के तहत 21 जनवरी 2016 से सम्पूर्ण राज्य में पोलीथिन बैग के प्रयोग तथा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाते हुए दंड का प्राविधान किया है?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) हरियाणा
d) दिल्ली
12.निम्नांकित में से किस प्रोफेसर को फ्रॉग मैन ऑफ इण्डिया के नाम से जाना जाता है?
a) प्रोफेसर सत्कांत दूबे
b) प्रोफेसर सत्यभामा दास बीजू
c) प्रोफेसर सत्यभामा काकोडकर
d) प्रोफेसर अनिल काकोडकर
13. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने शहरी कचरे से बनने वाले खाद (सिटी कम्पोस्ट) को बढ़ावा देने की नीति को मंजूरी दी. इससे क्या लाभ होगा?
a) कचरे को उपयोगी जैव उत्पादों में परिवर्तित किया जा सकेगा
b) ग्रीनहाउस गैसों (विशेषकर मीथेन) और ऐसी जहरीली सामग्री का बनना भी रोका जा सकेगा
c) कचरा भराव क्षेत्रों/ कचरा भरने वाली जगहों में कमी आएगी.
d) उपरोक्त सभी
14. संयुक्त् राष्ट्र व्यापार और विकास संगठन- अंकटाड के अनुसार 2015 में भारत में प्रत्येक्ष विदेशी निवेश में कितनी वृद्धि हुई है?
a) लगभग दोगुना
b) पहले से कम हुआ है
c) चार गुना
d) छः गुना
15. केन्द्र सरकार ने गंगा के किनारे डेढ़ सौ औद्योगिक इकाइयों को बंद करने का आदेश क्यों दिया है ?
a) दूषित जल उत्सर्जन की ऑनलाइन निगरानी प्रणाली नहीं लगाने के कारण
b) गंगा के शुद्धिकरण के लिए
c) गंगा को दूषित होने से बचाने के लिए
d) पर्यावरण को बचाने के लिए
उत्तर - 1-a 2-a 3-d 4-a 5-a 6-b 7-c 8-a 9-d 10-c 11-b 12-b 13-d 14-a 15-a
Latest Stories
Current Affairs One Liners 10 Sep 2025: फ्रांस के नए PM के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति में- राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
NASA में एक और भारतीय, अमित क्षत्रिय को नासा में मिली यह बड़ी जिम्मेदारी
अंतरराष्ट्रीय | विश्व करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation