जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – मार्सेलो रेबोले डिसूजा, छठा राष्ट्रीय मतदाता दिवस आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. 24 जनवरी 2016 को पुर्तगाल में राष्ट्रपति पद का चुनाव किसने जीता ?
a) मार्सेलो रेबोले डिसूजा
b) एंटोनियो सम्पियो
c) मारिसा मैत्यास
d) अनिबल कवाको सिल्वा
2. मार्सेलो रेबोले डिसूजा ने 24 जनवरी 2016 को पुर्तगाल में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता.इनसे पूर्व पुर्तगाल के राष्ट्रपति के पद पर कौन थे ?
a) मार्सेलो रेबोले डिसूजा
b) एंटोनियो सम्पियो
c) मारिसा मैत्यास
d) अनिबल कवाको सिल्वा
3. 24 जनवरी 2016 को पुर्तगाल में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार एंटानियो सम्पियो को हार का सामना करना पड़ा. एंटानियो सम्पियो पुर्तगाल के किस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं?
a) सेंटर राईट सोसल डेमोक्रेटिक पार्टी
b) समाजवादी
c) वामपंथी
d) दक्षिणपंथी
4.भारत और फ्रांस ने शहरी विकास, शहरी परिवहन और सौर ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए कुल कितने साझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं?
a) 20
b) 16
c) 13
d) 15
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने 25 जनवरी 2016 को गुड़गांव में राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के किस इकाई का उद्घाटन किया?
a) अंतरिम सचिवालय
b) अंतरिम कार्यालय
c) अंतरिम प्रदर्शनी
d) इनमें से कोई नहीं
6. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 24 जनवरी 2016 को एलपीजी सिलेण्डरों की बुकिंग के समय ही उसके ऑनलाइन भुगतान की सुविधा की शुरूआत की. इस सुविधा के साथ साथ सरकार का लक्ष्य 2018 तक कुल कितने उपभोक्ताओं को नये एलपीजी कनेक्शन प्रदान करना है ?
a) दस करोड़
b) पांच करोड़
c) तीन करोड़
d) दो करोड़
7. पूरे भारत वर्ष में 'समावेशी और गुणात्मक भागीदारी' विषय के साथ 25 जनवरी 2016 को कौन सा राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया ?
a) तीसरा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
b) छठा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
c) सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
d) नौवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस
8. केन्द्री य मंत्रिमंडल ने 24 जनवरी 2016 को किस राज्य में राष्ट्रेपति शासन लगाने की सिफारिश की है ?
a) मणिपुर
b) मिजोरम
c) अरुणाचल प्रदेश
d) जम्मू -कश्मीर
9.भारतीय क्रिकेट टीम ने 24 जनवरी 2016 को किस टीम को हराकर पहला दृष्टिहीन टी-20 एशिया कप खिताब जीता?
a) इंग्लैण्ड टीम
b) पाकिस्तान टीम
c) ऑस्ट्रेलिया टीम
d) न्यूजीलैंड टीम
10. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन के अवसर पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने 23 जनवरी 2016 को किस राज्य में स्थित पहाड़ी मंदिर पर विश्व का सबसे बड़ा एवं ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लहराया ?
a) झारखण्ड
b) बिहार
c) छतीसगढ़
d) उत्तरांचल
11. रेल मंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार रेलवे कितने स्टेशनों पर एक साल के अन्दर फ्री वाई फाई सुविधा उपलब्ध कराएगी?
a) 200
b) 50
c) 100
d) 33
12. 1971 के मुक्ति संग्राम के शहीदों के खिलाफ कथित ‘निंदात्मक टिप्पणी के कारण बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री एवं विपक्ष की नेता बेगम खालिदा जिया के खिलाफ देशद्रोह का एक मामला दर्ज किया गया है.यह मामला उनके खिलाफ बांग्लादेश की किस दंड संहिता के तहत दर्ज किया गया है?
a) बांग्लादेश की दंड संहिता की धारा 123 (ब) के
b) बांग्लादेश की दंड संहिता की धारा 124 (ए) के
c) बांग्लादेश की दंड संहिता की धारा 122 (ए) के
d) बांग्लादेश की दंड संहिता की धारा 123 (ए) के
13. मूडीज ने अपने किस रिपोर्ट में यह कहा है कि वैश्विक स्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम बढ़ रहा है?
a) हर्ड फ्राम द मार्केट: इंडियन नाट इम्यून टू एक्सटर्नल रिस्क
b) हर्ड फ्राम द मार्केट: इंडियन इम्यून टू एक्सटर्नल रिस्क
c) हर्ड फ्राम द कंट्री : इंडियन नाट इम्यून टू एक्सटर्नल रिस्क
d) इनमें से कोई नहीं
14. 24 जनवरी 2016 को मध्य प्रदेश के अभय प्रशाल स्टेडियम इंदौर में 11 इवन खेल 2015 आईटीटीएफ विश्व जूनियर सर्किट फाइनल में पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?
a) जापान के इजुमो ताकितो
b) जापान के काइजिमो ताकितो
c) जापान के जियांग जेयिमो ताकितो
d) इनमें से कोई नहीं
15. भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु ने 24 जनवरी 2016 को मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का ख़िताब किसे हराकर जीता?
a) दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्युन
b) दक्षिण कोरिया की यांग जी ह्युन
c) स्कॉटिश शटलर
d) स्कॉटलैंड की किर्स्टी गिलमौर
उत्तर – 1-a 2-d 3-c 4-b 5-a 6-a 7-b 8-c 9-b 10-a 11-c 12-d 13-a 14-a 15-d
Latest Stories
Current Affairs One Liners 04 Sep 2025: इंडिया मेडटेक एक्सपो 2025 का उद्घाटन किसने किया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 03 Sep 2025: FSSAI का नया सीईओ किसे नियुक्त किया गया?
एक पंक्ति मेंCurrent Affairs One Liners 01 Sep 2025: सेमीकॉन इंडिया-2025 का आयोजन कहां किया जा रहा है?
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation