जागरण जोश.कॉम अपने पाठकों के लिए दैनिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें आज के करेंट अफेयर्स – ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, मोबोमनी आदि से सम्बंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 28 दिसंबर 2015 को देश में चार ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे बनाने हेतु गुजरात में किस स्थान का चयन किया ?
a) सूरत
b) वड़ोदरा
c) धोलेरा
d) रोहेला
2. किस समिति द्वारा जारी सिफारिशों के आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक ने 28 दिसंबर 2015 को वित्तीय समावेशन पर मध्यावधि पथ संबंधी रिपोर्ट जारी की ?
a) अरुण बाघेल समिति
b) अजय शर्मा समिति
c) विवेक शुक्ला समिति
d) दीपक मोहंती समिति
3. टेक महिंद्रा लिमिटेड ने 23 दिसंबर 2015 को भारत का पहला कांटेक्टलेस डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम आरंभ किया, उसका नाम क्या है ?
a) मोबाइल वॉलेट
b) मोबोमनी
c) शॉर्टमनी
d) माय वॉलेट
4. किसे 28 दिसंबर 2015 को अडानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया ?
a) करण अडानी
b) सुदीप्ताड भट्टाचार्या
c) राकेश अडानी
d) देवेश सिवाल
5. केंद्र सरकार ने 28 दिसंबर 2015 को कितनी वार्षिक आय होने पर एलपीजी सब्सिडी नहीं देने का निर्णय लिया ?
a) 8 लाख रुपये
b) 9 लाख रुपये
c) 10 लाख रुपये
d) 12 लाख रुपये
6. हास्केल वेक्स्लर का 27 दिसंबर 2015 को निधन हो गया. वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे ?
a) अभिनय
b) संगीत
c) चित्रकारी
d) छायाचित्रकार
7. संस्कृति मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुस्तकालय मिशन के लिए कितनी धनराशि स्वीकृत की गयी?
a) 200 करोड़ रूपये
b) 400 करोड़ रूपये
c) 180 करोड़ रूपये
d) 190 करोड़ रूपये
8. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को रियो ओलंपिक में अंपायरिंग के लिए चयनित किया गया?
a) अशोक कुमार
b) अनिल मेहरा
c) सुदीप राय
d) मनोज सिंह
9. किस राज्य ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता?
a) दिल्ली
b) पंजाब
c) गुजरात
d) केरल
10. डॉ. वी. केलकर की अध्यक्षता में केलकर समिति की रिपोर्ट 28 दिसंबर 2015 को जारी की गई. यह निम्न में से किससे संबंधित है?
a) पीपीपी मॉडल से संबंधित
b) सिविल सेवा से संबंधित
c) रक्षा सेवा से संबंधित
d) वन सेवा से संबंधित
11. केंद्र सरकार ने जलवायु परिवर्तन से संबंधित कुल कितनी परियोजनाओं को 28 दिसंबर 2015 को अपनी मंजूरी दी?
a) चार परियोजनाओं
b) दस परियोजनाओं
c) बीस परियोजनाओं
d) आठ परियोजनाओं
12. भारत एवं ईरान की 18वीं संयुक्त बैठक 28 दिसंबर 2015 को कहां आयोजित की गयी ?
a) मेसोपोटामिया
b) तेहरान
c) नई दिल्ली
d) बहरीन
13. 27 दिसंबर 2015 को दुबई में प्रदान किये गये ग्लोब फ़ुटबॉल पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल क्लब का ख़िताब किसे मिला ?
a) मेनचेस्टर यूनाइटेड
b) बेनफिका
c) कोपा अमेरिका
d) बार्सिलोना
14. बायोकॉन लिमिटेड ने भारतीय बाज़ार में किस जानलेवा दवा का जेनेरिक संस्करण लांच किया ?
a) हेपेटाइटिस-सी
b) हेपेटाइटिस-बी
c) एड्स
d) डेंगू
15. हाल ही में जारी एटीपी विश्व रैंकिंग में सोमदेव देवबर्मन तीन अंकों के सुधार के साथ किस स्थान पर हैं ?
a) 150
b) 165
c) 170
d) 177
उत्तर: 1-c 2-d 3-b 4-a 5-c 6-d 7-b 8-a 9-c 10-a 11-a 12-c 13-d 14-a15-d
Latest Stories
Weekly Current Affairs Quiz 11 से 17 अगस्त 2025: भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन
वीकली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs Quiz In Hindi 13 August 2025: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation