जागरण जोश डॉट कॉम (Jagranjosh.com) छात्रों के लिए माह दिसंबर 2015 में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित वर्णनात्मक प्रश्नोत्तर प्रस्तुत कर रहा है. यह प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा.
1. निम्नांकित व्यक्तित्व चर्चा में क्यों रहें ? (30 शब्दों में)
जावेद अहमद
सुमि घोष
ब्योर्न आइसबर्ग
केन विलियम्सन
रेवा खेत्रपाल
स्टीवन स्मिथ
आरके माथुर
वीरेंद्र सिंह
विजय कुमार चौधरी
फ्रेंकोइस हॉलैंड
साधना शिवदासानी
2. निम्नलिखित पर चर्चा कीजिए? (150 शब्दों में )
(I) पेरिस जलवायु शिखर सम्मेलन में भारत का रुख और भारत इसमें कहां तक सफल रहा?
(Ii) "पेरिस जलवायु शिखर सम्मेलन पृथ्वी पर रहने के लिए स्थायी रूपरेखा है।" क्या आप इससे सहमत हैं? हां या नहीं, अपने तर्क के आधार पर शिखर सम्मेलन के दौरान सहमति पर प्रकाश डालकर समर्थन करें.
3. 100 शब्दों में निम्नलिखित पर लिखें:-
(I) वित्तीय समावेशन पर दीपक मोहंती समिति
(Ii) इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की समीक्षा और पुनः सशक्त पीपीपी मोड पर विजय केलकर समिति
(Iii) फेडरल रिजर्व बैंक की ब्याज दर में 0.25% की बढ़ोत्तरी और भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव.
4. 'चीन में एक बच्चे की नीति में संशोधन कर दो बच्चों की नीति को प्राथमिकता दी गयी.व्याख्या करें.
5. निम्न घटनाओं के बारे में 50 शब्दों में वर्णन करें:-
डेंगवाक्सिया
प्रवासी पक्षियों के संरक्षण के लिए रैप्टर समझौता ज्ञापन
विश्व सुनामी जागरूकता दिवस
बायोस्फीयर रिजर्व इनले लेक
मोबो मनी
गोफेन -4
पीएसएलवी सी -29
डीएएम्पीई सैटेलाइट
राष्ट्रीय जैव प्रौद्योगिकी विकास रणनीति
6. रूस अफगानिस्तान और पाकिस्तान के देशों की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा एक मास्टरस्ट्रोक था इससे पारंपरिक भारतीय विदेश नीति में आए बदलाव का विस्तृत वर्णन कीजिए?
7. "दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सुधारने और प्रदूषण को कम करने के लिए सम- विषम सूत्र का अनावरण किया गया. लक्ष्य प्राप्ति में क्या यह कदम सार्थक रहा? इस पर चर्चा कीजिए और दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए क्या अन्य कदम दिल्ली में उठाया जा सकता है. सुझाव दीजिए.
8. "हरियाणा में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान पंचायती राज (संशोधन) अधिनियम, 2015 लागू करने से, क्या राज्य में जनसंख्या का एक बड़ा वर्ग जमीनी स्तर पर चुनाव लड़ने से वंचित रह गया." राज्य में साक्षरता के स्तर को लेकर इसका आकलन कीजिए.
9. संवैधानिक और अन्य वैध मुद्दों को शामिल किए बिना "राज्यसभा ने किशोर न्याय (संशोधन) विधेयक, 2015 पारित कर दिया. इस पर अपना तर्क दीजिए?
10. निम्न पर संक्षेप में चर्चा करें: (200 शब्दों में)
महिलाओं के मुद्दे
संयुक्त राष्ट्र मानव विकास रिपोर्ट 2015 और भारत
संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता लीबिया एकता समझौता
नैरोबी पैकेज और भारत
बोनस के भुगतान (संशोधन) विधेयक, 2015
Comments
All Comments (0)
Join the conversation