जागरण जोश डॉट कॉम (Jagranjosh.com) छात्रों के लिए माह नवम्बर 2015 में घटित महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित वर्णनात्मक प्रश्नोत्तर प्रस्तुत कर रहा है. यह प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगा.
1. ये व्यक्ति चर्चा में क्यों रहें ? (30 शब्दों में)
अहमद अदीब
सामिया सुलुहू
मौरिसियो मकरी
समीर पांडा
टायसन रोष
अंजू बॉबी जॉर्ज
सदानंद सिंह
पी उदय भास्कर
पेट्रीसिया स्कॉटलैंड
रघुराम राजन
2. निम्नलिखित पर चर्चा कीजिए? (150 शब्दों में )
(I) विश्व घटना ऑरेंज और महिलाओं के खिलाफ हिंसा
(Ii) "वर्तमान गति से लैंगिक समानता को प्राप्त करने में बीजिंग को और 118 वर्ष लग जाएगे" इस विषय पर बीजिंग की ओर से गंभीर कार्रवाई करने और उपलब्धि का विश्लेषण कीजिए?
3. निम्नलिखित पर 200 शब्दों में लिखें :
(I) टी के विश्वनाथन समिति
(Ii) उदय योजना
(Iii) प्रौद्योगिकी अधिग्रहण और विकास कोष
4. '7 वां वेतन आयोग लागू होने से सरकार पर वित्तीय बोझ बढ़ जाएगा और इससे अर्धसैनिक बल हतोत्साहित होंगे. इस कथन पर 7वें वेतन आयोग की मुख्य सिफारिशें के सन्दर्भ में तर्क दीजिये?
5. निम्न घटनाओं के बारे में 50 शब्दों में लिखें :-
ऑपरेशन निहित संकल्प
(आईपीवी इंजेक्शन और वैश्विक पोलियो एंडगेम रणनीति
एंटीबायोटिक प्रतिरोध
ज्ञान सेतु
मिशन अभिनव
निर्णायक ऊर्जा गठबंधन
आशा, अवशोषित, नयी आकृति प्रदान पहल
कॉसमॉस 2510 उपग्रह
वृक्षों पर पायी जाने वाली मेढ़क की नयी प्रजाति
6. आसियान शिखर सम्मेलन 2015 में दिसंबर 2015 तक आसियान आर्थिक समुदाय बनाने की घोषणा पर हस्ताक्षर किये गए. भारत के लिए इसके रणनीतिक लाभ क्या होंगे और यूरोपीय संघ की तरह इसके आर्थिक ब्लॉकों पर क्या असर होगा? व्याख्या कीजिए.
7. नवंबर 2015 को युआन विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) बासकेट में शामिल किया गया. इस पर प्रकाश डालें.
(i) एसडीआर क्या है?
(ii) चीनी युआन को एसडीआर में शामिल किए जाने के निहितार्थ क्या हैं?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation