जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
• 6 फरवरी 2016 को 12 वें दक्षिण एशियाई खेलों का शुभारम्भ जिस स्थान पर किया गया- शिलॉंग
• विख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का ब्रेन ट्यूमर के कारण 6 फ़रवरी 2016 को 55 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया. प्रधानमंत्री शीर्षक कार्टूनों की एक किताब के रूप में उन्होंने जिस प्रधानमंत्री पर कार्टून की एक श्रृखंला आरम्भ की थी- मनमोहन सिंह
• प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 फरवरी 2016 को पारादीप ऑयल रिफायनरी का शुभारम्भ जिस राज्य में किया-ओडिशा
• फरवरी 2016 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीन मैचों की श्रृंखला का फाइनल मैच जिस स्थान पर खेला गया उस स्थान का नाम -होबार्ट
• वह खिलाड़ी जिसे आईसीसी ने डोपिंग टेस्ट में दोषी पाए जाने के कारण 7 फरवरी 2016 को निलंबित कर दिया- पाकिस्तान लेग स्पिनर यासिर शाह
• दक्षिण एशियाई खेल में महिलाओं की 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले स्पर्धा में पांच मिनट 14.51 सेकेंड का नया रिकॉर्ड बनाकर जिस महिला खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता -सयानी घोष
• शिलांग स्थित असम राइफल्स के राइजिंग सन स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, शिलांग में आयोजित 12वें एशियाई खेलों में वूशू तौलू (चांगक्वान) के महिला वर्ग में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली खिलाड़ी का नाम -सपना देवी
• वह राज्य जहां फरवरी 2016 में राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का शुभारंभ हुआ-ओडिशा
• वह स्थान जहां परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने 6 फ़रवरी 2016 को ‘प्रोजेक्ट सनराइज’ का शुभारंभ किया- इम्फाल, मणिपुर
• 31वें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 8 फरवरी 2016 को महिला वर्ग में चयनित सर्वश्रेष्ठ वकील - तनया ठाकुर
• उस संस्थान का नाम जिसका 4 फरवरी 2016 को विशाल मेहता को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया-इन्टरनेशनल ग्रोन डायमंड एसोसिएसन
• फेड कप प्लेआफ में भारत ने 8 फरवरी 2016 को कजाखिस्तान को 2-0 से हराया.उस स्थल का नाम जहां इस कप का आयोजन किया गया - थाईलैंड
• संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जिस देश की लम्बी दूरी रॉकेट प्रक्षेपण की निंदा करते हुए उस पर प्रतिबन्ध लगाए जाने की घोषणा की है -उत्तर कोरिया
• 31वें ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट प्रतियोगिता में 8 फरवरी 2016 को पुरुष वर्ग में चयनित सर्वश्रेष्ठ वकील - भरत सिंह
• वह भारतीय महिला साइक्लिस्ट् जिसने 40 किलोमीटर क्रिटेरियम रेस (साइक्लिंग) स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया- सन्नीड मेनामपराम्बसली
• उत्तर पूर्व राज्यों में शुरू की गई परियोजना ‘प्रोजेक्ट सनराइज’ का समबन्ध जिस बीमारी से है – एड्स/एचआईवी
• वह क्षेत्र जिससे नीदा फाजली सम्बंधित हैं – शायरी
• सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी विप्रो लिमिटेड ने जिस कम्पनी के साथ पांच वर्षों का करार किया है - अस्सा एब्लॉय
Comments
All Comments (0)
Join the conversation