जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स सारांश शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है. इसमें दी गयी जानकारी आईएएस, पीसीएस, एसएससी, बैंक, एमबीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
- सांसद नुरुल हुदा का समबन्ध जिस पार्टी से था – माकपा
- वर्ष 2015 का हिंदी भाषा सहित्य आकादमी पुरुस्कार जिसको मिला - रामदरश मिश्र
- संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जिस संगठन की धन आपूर्ति खत्म करने का फैसला लिया – आईएस
- सीएसआर श्रेणी में वर्ष 2015 का सीआईआई-आईटीसी सस्टेनेबिलिटी पुरस्कार – केयर्न इण्डिया
- पेरिस में संपन्न जलवायु शिखर सम्मेलन (कॉप-21) में वैश्विक तापमान वृद्धि को जिस स्तर पर सीमित करने का लक्ष्य रखा गया: 1.5 डिग्री सेल्सियस
- जिसने किया उदयपुर में लघु पुस्तिका व 40 फीट लम्बे बुक रोल का विमोचन- गृहमंत्री (प्रदेश)
- मुख्यमंत्री ने गोरखपुर जनपद के बहुमुखी विकास के जितने रु0 की 148 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया- लगभग 585 करोड़ रु0
- किस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिमला में ध्वज फहराया- हिमाचल
- 1983 में वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा रहे जिस खिलाडी को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया- मनोज प्रभाकर
- वह राज्य जहाँ राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण फार्मूला जारी किया- बिहार
- जिसने तीन नए समूह के सूचकांक की शुरूआत- एनएसई
- मध्यस्थता विधेयक को जिसकी मंजूरी मिली - लोकसभा
- आग की हंसी' के जिसको साहित्य अकादमी पुरस्कार- राम दरश मिश्र
- वह प्रदेश जहाँ पॉलिथीन पर लगा बैन लगाया गया - उत्तर प्रदेश
- वह महिला जिसको अगले साल सितंबर में दी जाएगी संत की उपाधि- मदर टेरेसा
- जहाँ के राजमहल को हेरिटेज होटल बनाने की अनुमति मिली – अयोध्या
- वह देश जहाँ अभी भी प्रदूषण को लेकर रेड अलर्ट जारी है- चीन
- वह प्रदेश जहाँ संवैधानिक संकट के चलते हाईकोर्ट ने एसेंबली सेशन पर लगाई रोक- अरुणाचल
- वह पूर्व रक्षा सचिव जो सीआईसीनियुक्त किए गए- आरके माथुर
- वह देश जो अकुशल विदेशी कर्मचारियों के लिए कोटा बढ़ाएगा- अमेरिका
- क्लब विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम- बार्सिलोना
- जिसने की भ्रष्टाचार के आरोपी सेप ब्लाटर को नोबेल पुरस्कार देने की वकालत- पुतिन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation