केंद्र सरकार ने कर्नाटक में राज्यपाल एचआर भारद्वाज द्वारा राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश 22 मई 2011 को खारिज कर दी. कर्नाटक में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश खारिज करने का निर्णय राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा लिया गया जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने की.
गृह मंत्री पी चिदंबरम के अनुसार राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में कर्नाटक के राज्यपाल एचआर भारद्वाज की रिपोर्ट पर र्चचा की गई और इसकी सावधानी से समीक्षा करने के बाद इसे स्वीकार नहीं करने का निर्णय किया गया. ज्ञातव्य हो कि यह दुर्लभ अवसरों में से एक है जब केंद्र ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की राज्यपाल की सिफारिश ठुकरा दी.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात करके राज्यपाल की सिफारिशें खारिज करने की अपील की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation