मंगलौर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पहली बार दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलौर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मतदान का वेबकास्ट किया जाना है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पहली बार दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलौर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में मतदान का वेबकास्ट किए जाने का निर्णय लिया गया. राज्य में 5 मई 2013 को मतदान होने हैं.
जिला प्रशासन द्वारा वीडियो अपलोड करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है. यह वीडियो डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूस्ट्रीम डॉट टीवी (www.ustream.tv) पर उपलब्ध होनी है.
विदित हो कि निर्वाचन आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान 1100 से अधिक मतदान केंद्रों पर वेब-कैमरों के द्वारा निगरानी रखने का निर्णय किया. इसके लिए हर निर्वाचन क्षेत्र में पांच से छह मतदान केंद्र चुने गए हैं. कर्नाटक में पहली बार यह व्यवस्था की जा रही है. कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल कुमार झा हैं. 224 सदस्यों वाली विधानसभा के चुनाव में 2948 उम्मीदवार मैदान में हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation