कर्नाटक संगीत के गायक रुद्र कृष्णा श्रीकान्तन (Rudra Krishna Srikantan, आरके श्रीकान्तन) का बंगलौर में 17 फरवरी 2014 को निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. आरके श्रीकान्तन की आत्मकथा “वाइस ऑफ़ जनरेशन” (Voice of Generation) जनवरी 2014 में विमोचित की गई.
रुद्र कृष्णा श्रीकान्तन से सम्बंधित मुख्य तथ्य
• रुद्र कृष्णा श्रीकान्तन का जन्म कर्नाटक के हासन जिले में 14 जनवरी 1920 को हुआ था. उनके पिता कृष्णा शास्त्री संस्कृत और वेद के विद्वान थे.
• रुद्र कृष्णा श्रीकान्तन को भारत सरकार ने वर्ष 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किया था. बंगलौर नगर निगम द्वारा उन्हें सर्वश्रेष्ठ आध्यापक का पुरस्कार दिया गया.
• कर्नाटक सरकार ने उन्हें संगीत कला रत्न, कनक पुरंदर पुरस्कार और राज्योत्सव पुरस्कार जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया.
• रुद्र कृष्णा श्रीकान्तन को संमुखानंद सभा, मुंबई द्वारा राष्ट्रीय श्रेष्ठता पुरस्कार से, उत्तरी अमेरिका के कर्नाटक संगीत एसोसिएशन द्वारा संगीत सागर पुरस्कार से, त्यागराज ट्रस्ट, तिरुपति द्वारा सतपथगिरी संगीत विद्वानमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation