कांग्रेस पार्टी ने 13 अक्टूबर 2014 को शशि थरूर को पार्टी-प्रवक्ता पद से हटा दिया. कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की अनुशासन समिति की सिफारिश के आधार पर थरूर को हटाया. शशि थरूर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े न्योते को स्वीकार करने एवं प्रधानमंत्री की तारीफ करने के वजह से अनुशासनात्मक कार्यवाही के तहत पार्टी-प्रवक्ता पद से हटाया गया.
शशि थरूर से संबंधित मुख्य तथ्य
शशि थरूर, कांग्रेस पार्टी की टिकट से तिरुवनंतपुरम (केरल) से लोकसभा के सांसद हैं. वे पूर्व में (वर्ष 2001) संयुक्त राष्ट्र में ‘अवर सचिव संचार और जन सूचना’ (Under-Secretary General for Communications and Public Information) के पद पर कार्य कर चुके हैं. संप्रग सरकार के कार्यकाल में वे मई 2009 से अप्रैल 2010 तक विदेश राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं अक्टूबर 2012 से मई 2014 तक मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार के पद पर रह चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation