काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक (केजीएसजी) रुपे ग्रामीण कार्ड (RuPay Gramin Card) जारी करने वाला देश का पहला ग्रामीण बैंक बन गया. रुपे ग्रामीण कार्ड 24 मई 2011 को जारी किया गया. केजीएसजी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India, यूबीआइ) द्वारा प्रायोजित ग्रामीण बैंक है. इस बैंक ने वाराणसी के महमूर गंज में एटीएम भी स्थापित किया. यह देश में किसी ग्रामीण बैंक का पहला एटीएम है. रुपे एटीएम कार्ड रिजर्व बैंक द्वारा प्रायोजित नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (National Payments Corporation of India, एनपीसीआइ) की ओर से तैयार किया गया. यह स्वदेशी भुगतान प्रणाली पर आधारित है. मौजूदा सभी एटीएम कार्ड विदेशी पेमेंट सिस्टम पर आधारित हैं.
विदित हो कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 14 मई 2011 को महाराष्ट्र स्थित शहरी सरकारी क्षेत्र के गोपीनाथ पाटिल पर्तिक जनता सहकारी बैंक के साथ पहला रूपया कार्ड लांच किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation