केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बिहार को 5700 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए 4130 करोड़ रूपए 6 जुलाई 2013 को आवंटित किए. यह पिछले 12 वर्षों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आवंटित की गई सबसे अधिक राशि है.
इससे बिहार के सभी 38 जिलों में 2400 ग्रामीण सड़कों और 190 पुलों का निर्माण किया जाना है. 80 प्रतिशत राशि 10 जिलों में सड़क निर्माण पर खर्च की जानी है, जिनमें 7 नक्सल प्रभावित जिले हैं.
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 25 दिसंबर 2000 में शुरू की गई थी. इसका उद्देश्य ऐसे सभी इलाकों को जोड़ना है जिनकी आबादी 500 और 250 से अधिक है और जो इलाके पहाड़ी राज्यों, रेगिस्तानी इलाकों तथा जिनकी देश के ग्रामीण इलाकों में एकीकृत कार्य योजना के अंतर्गत जनजातीय अनुसूची-5 और 82 चुने हुए जनजातीय और पिछडे़ जिलों के रूप में पहचान की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation