केंद्र सरकार द्वारा पुराने बैंक खाताधारकों को प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) का लाभ देने की घोषणा की गई. इसकी घोषणा 16 सितंबर 2014 को केन्द्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा की गई.
उपरोक्त घोषणा के साथ ही साथ केंद्र सरकार ने कहा कि जिन लोगों के पास पहले से ही बैंक में खाते हैं, उन्हें भी रुपे का डेबिट कार्ड, एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और पांच हजार रुपये के ओवर ड्राफ्ट की सुविधा मिलेगी. इसके लिए लोगों को अपनी शाखा में जाकर एक फॉर्म भरना होगा. उसके बाद वे पीएमजेडीवाई के लाभ पा सकेंगे.
वित्त मंत्रलय के अनुसार, जन धन योजना के तहत छह लाख गांवों में बैंकिंग सुविधा पहुंचाई जाएगी. इस योजना के अंतर्गत एक हजार से डेढ़ हजार की आबादी वाले हर गांव में बैंक मित्रों की मदद से बैंकिंग सुविधा दी जाएगी. इस अवसर पर सरकार ने बैंकों से कहा कि वे ओवर ड्राफ्ट की सुविधा परिवार की महिला सदस्य को दें. हालांकि इस योजना के तहत 30000 रुपये की जीवन बीमा की सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जो 26 जनवरी 2015 से पहले अपने बैंक खाते खुलवाएंगे.
विदित हो कि प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) की घोषणा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को लाल किले की प्राचीर से की थी. इस योजना का शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को हुआ. इस योजना के तहत साढ़े सात करोड़ बैंक खाते खोले जाने का लक्ष्य है. अब तक इसके तहत तीन करोड़ से अधिक बैंक खाते खुल चुके हैं. प्रधानमंत्री के अनुसार, गरीबों के बैंक खाते खुलने के बाद ही देश में आर्थिक छूआछूत खत्म होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation