केंद्रीय खेल मंत्रालय मुक्केबाज मनोज कुमार को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए 17 सितंबर 2014 को सहमत हुआ.
मनोज कुमार को अर्जुन पुरस्कार देने का फैसला मनोज कुमार द्वारा कपिल देव के नेतृत्व वाली चयन समिति द्वारा तैयार अर्जुन पुरस्कार सूची को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती देने के बाद आया.
मनोज की जगह मुक्केबाज जय भगवान को अर्जुन पुरस्कार के लिए चयनित किया गया.
मंत्रालय ने अदालत में स्वीकार किया कि मनोज का नाम शुरू में समिति द्वारा पुरस्कार के लिए विचार नहीं किया गया था. उन्हें यह गलतफहमी रही कि मनोज डोपिंग मामले में शामिल थे.
मनोज कुमार के बारे में
मनोज कुमार भारतीय मुक्केबाज हैं. उन्होंने वर्ष 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में लाईट वेल्टरवेट श्रेणी में एक स्वर्ण पदक जीता था. वर्ष 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation