केंद्रीय चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 4 फरवरी 2012 की बजाए 3 मार्च 2012 को करने का निर्णय लिया. चुनाव तिथि में परिवर्तन का कारण 4 फरवरी 2012 को बारावफात का होना है. अब पांचों राज्यों की मतगणना 4 मार्च की जगह 6 मार्च 2012 को होगी.
इसी के साथ प्रथम चरण के लिए 10 जनवरी 2012 को जारी होने वाली अधिसूचना भी स्थगित कर दी गई. इस परिवर्तन के कारण उत्तर प्रदेश की 403 सीटों वाली विधानसभा की 60 सीटों के लिए अधिसूचना 6 फरवरी 2012 को जारी की जाएगी. नामांकन भरने की आखिरी तिथि 13 फरवरी, नाम वापस लेने की तिथि 16 फरवरी और मतदान 3 मार्च 2012 को होगा.
8 फरवरी 2012 को होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 जनवरी 2012 को जारी की जानी है.
विदित हो कि आयोग ने पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव सात चरणों में 4, 8, 11, 15, 19, 23 और 28 फरवरी 2012 को कराए जाने की घोषणा की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation