केंद्रीय मंत्रिमंडल ने तुर्कमेनिस्तान से गैस खरीदने तथा तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत गैस पाइपलाइन परियोजना प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 मई 2012 को गैस अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के तुर्कमेनिस्तान की राष्ट्रीय तेल कम्पनी तुरनन गैस के साथ गैस पाइपलाइन परियोजना से गैस बिक्री और खरीद प्रस्ताव को मंजूरी दी.
7.6 अरब डालर की तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत गैस पाइपलाइन परियोजना (Turkmenistan-Aghanistan-Pakistan-India, TAPI pipeline) 1735 किलोमीटर लम्बी है. तापी पाइपलाइन तुर्कमेनिस्तान से गालकीनिश क्षेत्र के रास्ते अफगानिस्तान के कंधार से पाकिस्तान के क्वेटा से मुल्तान होते हुए भारत के पंजाब स्थित फजिल्का तक आनी है.
ज्ञातव्य हो कि तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत चारों देशों ने दिसम्बर 2010 में अंतर-सरकारी समझौते और गैस खरीद फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation