केंद्रीय योजना आयोग ने वित्त वर्ष 2011-12 के लिए केरल की वार्षिक योजनाओं (Kerala annual plan outlay) हेतु 12010 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की. केंद्रीय योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोटेंक सिंह अहलूवालिया (Montek Singh Ahluwalia, Deputy Chairman, Planning Commission) ने केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी से दिल्ली में हुई बैठक के बाद राज्य के वार्षिक योजना को मंजूरी दी.
ज्ञातव्य हो कि वित्त वर्ष 2010-11 के लिए केरल की वार्षिक योजनाओं की मंजूर राशि से वित्त वर्ष 2011-12 में लगभग 20 फीसदी की वृद्धि की गई. केंद्रीय योजना आयोग ने केरल सरकार को मूल्य आधारित कृषि को बढ़ावा देने का सुझाव भी दिया. साथ ही केरल सरकार को स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में मानव विकास सूचकांक में शीर्ष पर रहने के कारण बधाई भी दी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation