केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री एवं पद्म श्री से सम्मानित शीश राम ओला का लंबी बीमारी के कारण गुड़गांव के मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में 15 दिसंबर 2013 को निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी, दो पुत्र और एक पुत्री हैं.
शीश राम ओला से संबधित मुख्य तथ्य
• शीश राम ओला का जन्म 30 जुलाई 1927 को हुआ था.
• शीश राम ओला जाट नेता के रूप में 15वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर राजस्थान के झुनझुनु संसदीय क्षेत्र निर्वाचित हुए.
• शीश राम ओला ने जून 2013 में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री के पद की शपथ ली. उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे का स्थान लिया था.
• शीश राम ओला को सामाजिक कार्यो के लिए वर्ष 1968 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
• वह 1957 से 1990 तक राजस्थान विधानसभा के सदस्य रहे और 1980 से 1990 तक राजस्थान सरकार में मंत्रिमंडल स्तर के मंत्री रहे.
• वह वर्ष 1996 में 11 वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित किये गए.
• शीश राम ओला वर्ष 1996 से 1997 तक केंद्र में रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 1997 से 1998 तक जल संसाधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे.
• शीश राम ओला वर्ष 2004 में केंद्र की यूपीए की पहली सरकार में 23 मई 2004 से 27 नवंबर 2004 तक श्रम एवं रोजगार मंत्री रहे.
• उन्होंने मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय खनन मंत्री का कार्यभार संभाला.
• शीश राम ओला ने वर्ष 1952 में गांधी बालिका निकेतन अरडावता नाम से तीन लड़कियों के साथ एक स्कूल खोला था. उन्होंने इसके द्वारा ग्रामीण राजस्थान के दूर दराज के इलाकों में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा दिया.
• राजस्थान के झुंझुनू से सांसद रहे
• शीश राम ओला राजस्थान में जाट राजनीति से सम्बंधित रहे.
• शीश राम ओला ने 8 बार विधानसभा और 5 बार सांसद का चुनाव जीता.
• वर्ष 1993 से 1996 तक वह पुनः राजस्थान विधान सभा के सदस्य बने.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation