केंद्रीय संस्कृति मंत्री चंद्रेश कुमारी कटोच ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में विख्यात चित्रकार जामिनी राय की 125वीं जयंती पर उनके चित्रों की प्रदर्शनी जामिनी राय (वर्ष 1887-1972): जर्नी टू दि रूट्स का उद्घाटन 24 जून 2013 को किया. प्रदर्शनी में पेंटिग्स, मूर्ति शिल्प, ड्राइंग्स और स्केचेज सहित जामिनी राय की 200 कलाकृतियां दर्शायी गई हैं.
जामिनी राय
• जामिनी राय का जन्म 11 अप्रैल 1887 में पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के छोटे से गांव में हुआ था.
• जामिनी राय वर्ष 1903 में कलकत्ता आए और गवर्नमेंट स्कूल औफ आर्ट में दाखिला लिया.
• वह पश्चिमी पद्धति की तकनीक में औपचारिक रूप से प्रशिक्षित पहले भारतीय चित्रकार थे.
• वर्ष 1946 में उनके चित्रों को लंदन में प्रदर्शित किया गया और 1953 में न्यू यार्क में.
• वर्ष 1955 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण से सम्मानित किया गया.
• वर्ष 1955 में जामिनी राय को ललित कला अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पहला ललित कला अकादमी पुरस्कार था.
• वर्ष 1972 में कलकत्ता में उनका निधन हुआ जहां उनहोंने अपनी जीवन का अधिकांश भाग व्यतीत भी किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation