केन्द्रीय संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) तथा नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. महेश शर्मा ने 8 जुलाई 2015 को नई दिल्ली के जनपथ स्थित ‘सेंट्रल कॉर्टेज इंडस्ट्रीज इम्पोरियम’ में 'ऑब्जेक्ट डी आर्ट' (हस्तकला) प्रदर्शनी सह-बिक्री का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी सह-बिक्री में कलात्मक तथा सजावट वस्तुएं रखी गई हैं. यह प्रदर्शनी 8 जुलाई 2015 से 19 जुलाई 2015 तक जारी रहेगी.
प्रदर्शनी में धोकरा शिल्पकृति, दक्षिण के तैलीय दीप, लकड़ी पर धातु से जाली का काम, कोफ्तगिरी जैसे तलवार के साथ ढाल, सुराही, टाइल चित्रकारी, पत्थर धूल चित्रकारी, वेंकटगिरी, वालहैंगिंग, साझीकला, गोंड चित्रकारी आदि कलात्मक वस्तुएं दिखाई गई हैं. प्रदर्शनी का आयोजन वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के प्रतिष्ठान सेंट्रल कॉर्टेज इंडस्ट्रीज कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड (सीसीआईसी) ने किया है.
इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भारत के कलाकारों को बाजार मंच उपलब्ध कराना है. उपरोक्त प्रदर्शनी का एक अन्य उद्देश्य भारत की शानदार सजावटी कला परम्पराओं को प्रोत्साहित करना भी है. इसके साथ ही इस तरह की प्रदर्शनी दस्तकारों को अपने उत्पाद बेचने तथा आय में बढ़ोत्तरी के लिए बाजार उपलब्ध कराती है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation