फ्रांस की प्रमुख आईटी कंपनी केपजेमिनी ने 27 अप्रैल 2015 को यह घोषणा की कि वह भारत में विशेष मौजूदगी रखने वाली अमेरिकी फर्म आईगेट कॉरपोरेशन का 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर (253 अरब रूपए) में अधिग्रहण करेगी.
इस अधिग्रहण से केपजेमिनी उत्तर अमेरिकी बाज़ार में अपनी उपस्थिति का दायरा बढ़ा सकेगी तथा भारत में वर्ष 2015 के अंत तक अपने कर्मचारियों की संख्या 1 लाख तक कर सकेगी.
इस अधिग्रहण के बाद कंपनी का रेवेन्यू 14 अरब डॉलर हो जाएगा जिससे आइबीएम जैसी कंपनियों के साथ इसकी तुलना की जा सकेगी. आईगेट का 70 प्रतिशत रेवेन्यू उत्तरी अमेरिका की कम्पनियों जैसे जीई, मेटलाइफ एवं रॉयल बैंक ऑफ कनाडा से आता है जिसमें 33,000 लोगों का तीन चौथाई भाग भारत में कार्यरत है.
समझौते के तहत केपजेमिनी आईगेट के प्रत्येक शेयर के लिए 48 डॉलर की पेशकश करेगी. यह अधिग्रहण केपजेमिनी को इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज, हेल्थकेयर और मैन्यूफैक्चरिंग मार्केट में विस्तार करने में भी मदद करेगा.
इस साल केपजेमिनी और आईगेट का साझा वार्षिक रेवेन्यू 12.5 अरब यूरो (14 अरब डॉलर) होगा. दोनों कंपनियों को मिलकर ग्रुप में करीब 1,90,000 कर्मचारी होंगे.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation