कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा के सदस्य प्रो. पीजे कुरियन सर्वसम्मति से राज्यसभा के उपसभापति निर्वाचित किए गए. इनका चुनाव 21 अगस्त 2012 को किया गया. यह जानकारी सभापति एवं उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने दी. उच्च सदन के नेता और प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह ने केरल निवासी प्रोफेसर पीजे कुरियन के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका विपक्ष के नेता अरूण जेटली (भाजपा) ने समर्थन किया.
प्रोफेसर कुरियन वर्ष 2005 से राज्यसभा के सदस्य हैं तथा केरल का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह वर्ष 1980 से संसद सदस्य हैं.
प्रो. पीजे कुरियन केरल राज्य के इडुकी और मावेलिकारा से लोकसभा के सदस्य रहे. वह 7वीं, 8वीं एवं 9वीं लोकसभा के लिए कांग्रेस पार्टी से निर्वाचित हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation