कोरिया के वैज्ञानिकों ने 1 जून 2014 को पृथ्वी पर सबसे तेज आदमी उसैन बोल्ट से तेज दौड़ने वाला रोबोट रैप्टर विकसित किया. रोबोट रैप्टर को कोरिया विज्ञान और प्रौद्योगिकी एडवांस्ड इंस्टीट्यूट (केएआईएसटी) में कोरिया के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया था.
रोबोट रैप्टर बहुत तेज है हालांकि रोबोट को ट्रेडमिल पर ही चला सकते हैं.
रैप्टर 46 किलोमीटर प्रति घंटे या 28 मील की गति से दौड़ने में सक्षम है जो ओलंपिक धावक उसैन बोल्ट (44.7 किमी. प्रतिघंटा या 27.44 मील प्रति घंटा) की तुलना में बहुत तेज हैं.
चीता भी बोल्ट और रोबोट रैप्टर दोनों से तेज है. यह 47 किमी. प्रति घंटे (29.3 मील) की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है.
रैप्टर की विशेषताएं
• रोबोट में दो फुर्तीले पैर और एक पूंछनुमा यंत्र लगा है.
• रैप्टर एक 3 किलोग्राम की सघन मशीन है जिसके पैर हल्के संमिश्रित सामग्री के बनें हैं.
• रैप्टर के पैर कार्बन फाइबर के कृत्रिम ब्लेड से बनें हैं.
• रैप्टर की पूंछ उसे संतुलित रखने में मदद करती है, रैप्टर को स्थिर रखने के लिए पूंछ को आगे और पीछे ले जाया जा सकता है.
• रैप्टर अपनी पूंछ का इस्तेमाल चकमा देने या बाधाओं को पार करने में भी कर सकता है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation