कोलकाता नाइटराइडर्स इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण (आइपीएल-5) का विजेता बना. कोलकाता नाइटराइडर्स ने 27 मई 2012 को इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के फाइनल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को दो गेंद शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया. इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण में कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर थे जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे.
इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के फाइनल मैच में पहले खेलते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स कुल 190 रन बनाई. जवाब में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पांच विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर विजेता बना. कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज मनविंदर सिंह बिस्ला ने 48 गेंदों पर आठ चौकों और पांच छक्कों की मदद से 89 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच चुने गए.
ज्ञातव्य हो कि इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स की यह पहली खिताबी जीत है. चेन्नई सुपरकिंग्स वर्ष 2010 और 2011 में इंडियन प्रीमियर लीग का विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स बना था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation