कोलिन मैकडॉनल्ड, रिनॉल्ट निसान ऑटोमोटिव इंडिया के प्रबंध निदेशक नियुक्त

Mar 26, 2015, 13:14 IST

20 मार्च 2015 को रिनॉल्ट निसान ऑटोमोटिव इंडिया (आरएनएआईपीएल) ने कोलिन मैकडॉनल्ड को कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया

20 मार्च 2015 को रिनॉल्ट निसान ऑटोमोटिव इंडिया (आरएनएआईपीएल) ने कोलिन मैकडॉनल्ड को कंपनी का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया. वह 1 अप्रैल 2015 से अपना कार्यभार संभालेंगे. वह चेन्नई के निकट ओरागदम में स्थित रिनॉल्ट निसान एलाइंस फैक्ट्री के संचालन का दायित्व निभाएंगे. इस प्लांट से सौ से अधिक देशों में कारें निर्यात की जाती हैं. वर्तमान में कोलिन जनवरी 2014 से आरएनएआईपीएल में उप प्रबंध निदेशक के तौर पर कार्य कर रहे हैं. उन्होंने अपने कॅरिअर की शुरुआत निसान के सुंदरलेंड प्लांट से 1991 में की थी. प्लांट की वार्षिक क्षमता 480000 इकाई है और यहां से सौ से अधिक देशों व प्रांतों में निर्यात किया जाता है. निसान भारत से कार का निर्यात करने वाला तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है.
रिनॉल्ट निसान एलाइंस
रिनॉल्ट-निसान एलाइंस फ्रांसो-जापानीज के ऑटोमोबाइल निर्माताओं के बीच एक रणनीतिक साझेदारी है, जहां रिनॉल्ट पैरिस, फ्रांस में स्थित है, जबकि निसान योकोहामा, जापान में है. ये कंपनियां साल 1999 से रणनीतिक साझेदार हैं.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News