अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: International Cricket Council, आइसीसी) ने 28 जून 2011 को निर्णय लिया कि एसोसिएट टीमों को क्रिकेट विश्व कप 2015 में खेलने दिया जाएगा. क्रिकेट विश्व कप 2011 (Cricket World Cup 2011) की तरह क्रिकेट विश्व कप 2015 में भी 14 टीमें (10 पूर्णकालिक सदस्यों के अलावा चार एसोसिएट टीमें) हिस्सा लेंगी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: International Cricket Council, आइसीसी) ने हालांकि क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए अपने नियमों में थोड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया. क्रिकेट विश्व कप 2019 के लिए नियमों में बदलाव के तहत आइसीसी रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमें स्वत: ही टूर्नामेंट में प्रवेश कर लेंगी जबकि बचे हुए दो स्थान क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए भरे जाएंगे. यानी तब टीमों की संख्या जरूर घटकर 10 हो जाएगी, लेकिन एसोसिएट देशों के पास तब भी अवसर रहेंगे. वे क्वालीफाइंग राउंड के जरिए (निचली रैंकिंग पर काबिज पूर्णकालिक सदस्यों को हरा कर) विश्व कप में हिस्सा ले सकते हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC: International Cricket Council, आइसीसी) के दस पूर्णकालिक सदस्य देश हैं - भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation