टाटा समूह की कंपनी क्रोमा और स्नैपडील. कॉम (Snapdeal.com) ने 16 सितंबर 2014 को इलेक्ट्रॉनिक सामानों की ऑनलाइन बिक्री के लिए करार किया. यह ओमनी–चैनल खुदरा संघ क्रोमा और स्नैपडील को एक दूसरे की ताकत का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगा.
क्रोमा और स्नैपडील इस मंच पर लेनोवो टैबलेट को पहले ही लांच कर चुकी है और कार्बन टाइटेनियम एस10 मोबाइल फोन पर विशेष ऑफर की भी घोषणा की.
करार की मुख्य बातें
- क्रोमा स्टोर पर उपलब्ध सामान अब बिक्री के लिए स्नैपडील. कॉम (Snapdeal.com) पर भी उपलब्ध होगा.
- क्रोमा और स्नैपडील. कॉम (Snapdeal.com) अब बाजार विकास पहल के लिए मिलकर काम करेंगे.
- दोनों ही कंपनियां ग्राहक और विक्रेता पहुंच कार्यक्रमों और श्रेणी विकास में सहयोग करेंगी.
- दोनों ही ब्रांड उत्पादों की एक्सक्लूसिव लांच के लिए मिलकर काम करेंगें.
ओमनी– चैनल रीटेल अवधारणा
ओमनी– चैनल रीटेल अवधारणा बाजार में लोकप्रिय हो रही है. सितबंर 2014 की शुरुआत में फ्यूचर ग्रुप ने अपने खुद के ओमनी– चैनल रीटेल रणनीति जो कि 18 माह में आ जाएगी, के लिए 100 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी.
यहां तक कि शॉपर्स स्टॉप लिमिटेड अपने ओमनी–चैनल रणनीति का मसौदा तैयार करने की प्रक्रिया में है जो कि अगले 24 महीने में शुरु हो जाएगा. ओमनी– चैनल रीटेल निसंस्देह ही भारतीय खुदरा उद्योग को आगे ले जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation