अक्षय ऊर्जा कंपनी गमेसा इंडिया ने तीन फरवरी को मध्य प्रदेश में 50 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना लगाने के लिये अतरिया पावर से आर्डर हासिल किया है.
गमेसा इंडिया के अनुसार ‘‘गमेसा इंडिया को अतरिया पावर से 50 मेगावाट क्षमता की पवन ऊर्जा परियोजना लगाने का आर्डर मिला है. इसे मध्य प्रदेश के कुकरू विंड फार्म में 31 मार्च 2016 तक लगाया जाएगा.
गमेसा इंडिया के बारे में -
- पवन ऊर्जा के क्षेत्र में वैश्विक कंपनी गमेसा स्पेन की प्रमुख ऊर्जा कंपनी है.
- कंपनी 2004 में वैश्विक स्तर पर इस कारोबार से बाहर हो गई थी.
- गमेसा ने दोबारा सौर ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश किया है.
- गमेसा इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रमेश कायमल हैं.
- ब्राजील, भारत, मैक्सिको, में पवन ऊर्जा क्षेत्र में कंपनी का कारोबार है.
- ऊर्जा संकट के मद्देनजर सरकार अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने की पहल कर रही है
- वैश्विक कंपनी गमेसा विश्वास जीतने, ग्राहक आधार बनाने, अपेक्षित कौशल हासिल करने, विनिर्माण और अनुसंधान एवं विकास क्षमता बढ़ाने पर जोर दे रही है.
- पवन ऊर्जा क्षेत्र में कुल 750 गीगावॉट की क्षमता में से महज 3.8 गीगावॉट का इस्तेमाल हो रहा है.
- गमेसा को तमिलनाडु में भी 10 मेगावॉट पवन ऊर्जा परियोजना के ऑर्डर दिए गए हैं.
- गमेसा माइक्रो-ग्रिड के जरिये ग्रामीण विद्युतीकरण क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं का दोहन करना चाहते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation