‘गांधी इन मैक्सिकोः ए लुक एट नॉन वायलें’ नामक वृतचित्र नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (आईआईसी) में 17 मई 2014 को प्रदर्शित की गई. इस वृतचित्र को ओरावर्ल्डमाडाला (OraWorldMadala) और टीवी यूएनएएम(TV channel of the National Autonomous University of Mexico) और महत्मा गांधी द्वारा स्थापित गुजरात विद्यापीठ ने मिलकर बनाया.
इस वृतचित्र को बनाने का उद्देश्य भारत और मैक्सिको, दोनों देशों द्वारा झेली गई हिंसा के विभिन्न रूपों के अनुभवों के बारे में चर्चा को आगे बढ़ाना है. इस फिल्म में गांधी के आखिरी शिष्यों में से एक के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल के मैक्सिको दौरे को दिखाया गया है. मैक्सिको जाने वाले यह प्रतिनिधिनमंडल मैक्सिको के लोगों को उनके देश में सकारात्मक बदलाव के लिए गांधी के मूल्यों के महत्व के बारे में बताता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation