मई 2015 में जारी की गई शेर जनगणना रिपोर्ट- 2015 के अनुसार गिर अभयारण्य गुजरात और उसके आसपास के क्षेत्रों में एशियाई शेरों की संख्या 523 पाई गई है.
यह एशियाई शेरों की 14वीं जनगणना थी. इससे पहले 2010 में जनगणना की गई थी, जिसमे शेरों की संख्या 411 थी. वर्तमान जनगणना में पिछली जनगणना की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.
2015 की जनगणना के मुख्य तथ्य -
• गिर अभयारण्य में मादा शेरों की संख्या 201, नर शेरों की संख्या 109 और शावकों की संख्या 213 पाई गई.
• शेरों की संख्या जूनागढ़ जिले में 268 पाई गई.
• 44 शेरों को गिर-सोमनाथ जिले में देखा गया.
• 174 शेरों को अमरेली जिले में पाया गया .
• जनगणना के दौरान 37 शेर भावनगर जिले में पाए गए.
• शेरों के निवास स्थल में पिछले पांच वर्षों में लगभग दोगुना वृधि हुई है और अब यह क्षेत्र 22,000 वर्ग किलोमीटर हो गया है.
2015 की शेर जनगणना के बारे में-
• शेर जनगणना प्रत्येक 5 वर्ष में गुजरात राज्य के वन विभाग द्वारा की कराई जाती है.
• 2015 की शेर जनगणना 1 मई से 5 मई 2015 के बीच की गई.
• जनगणना के दौरान जीपीएस तकनीक का प्रयोग किया गया.
• जनगणना में वन विभाग के अधिकारी, गैर लाभकारी संगठनों के सदस्य और ट्रैकर सहित लगभग 2 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया.
• विदित हो विश्व में एशियाई शेर सिर्फ गिर अभयारण्य में पाए जाते हैं और प्रकृति संरक्षण पर अंतर्राष्ट्रीय संघ (आईयूसीएन) द्वारा इन्हें ‘रेड लिस्ट’ में शामिल किया गया है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation