गुजरात के बनासकाठा (Banaskantha) संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के टिकट पर निर्वाचित सांसद मुकेश भैरवदानजी गड़वी का अहमदाबाद में 1 मार्च 2013 को निधन हो गया. वह 50 वर्ष के थे. लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदस्यों को मुकेश भैरवदानजी गड़वी के निधन की जानकारी दी. मुकेश भैरवदानजी गड़वी एक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता थे.
सांसद मुकेश भैरवदानजी गड़वी 15वीं लोकसभा (2009-14) के लिए कांग्रेस पार्टी के टिकट पर बनासकाठा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए. वह लोकसभा में दो कार्यकाल के लिए तथा दन्ता विधान सभा क्षेत्र से तीन कार्यकाल (1998-2009) के लिए चुने गये थे.
मुकेश भैरवदानजी गड़वी का जन्म राजस्थान के सिरोही जिले के झाकर में 01 जनवरी 1963 को हुआ था.
विदित हो कि मुकेश भैरवदानजी गड़वी के पिता बीके गड़वी राजीव गांधी सरकार के दौरान वित्त राज्यमंत्री और गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रहे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation