गूगल दुनिया की जानकारी स्टोर करने के लिए ‘नॉलेज वाल्ट’ का निर्माण करेगी. यह मानव इतिहास में सबसे बड़ा सूचना भंडारण है. यह मानव और मशीन दोनों द्वारा पठनीय है और ज्ञान पर आधारित है जो दुनिया के बारे में सभी तथ्यों को अभूतपूर्व पहुँच प्रदान करने के लिए डेटा को एकत्र करता है.
गूगल के ज्ञान का आधार ‘नॉलेज ग्राफ' है, जो सूचना विस्तार के लिए लोगों पर निर्भर है.
‘नॉलेज वाल्ट’ के बारे में
"नॉलेज ग्राफ" नाम की यह प्रणाली ज्ञान की तिजोरी की तरह होगी, जिसमें जानकारियों को इस तरह से संग्रहित किया जाएगा कि यूजर के साथ साथ मशीन खुद भी इसे पढ़ सकेगी. यह प्रणाली जानकारियों के विस्तार के लिए एक कलन विधि के जरिये दुनियाभर के इंटरनेट से सूचनाओं को उठाएगी.
दुनिया की बड़ी टेक्नॉलाजी कंपनियां जैसै गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक, अमेजॉन और आईबीएम जैसी कंपनियां नॉलेज बैंक बनाने की दौड़ में है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation