गूगल ने एक ऐसा चश्मा (आईवियर) बनाने की घोषणा 24 मार्च 2014 को की जिसे पहनकर आप इंटरनेट की दुनिया से जुड़ जाएंगें.
चश्मा (आईवियर) बनाने की इस परियोजना में गूगल की अलायंस इटेलियन कंपनी लक्ज़ॉटिका ग्रुप भी शामिल है. गूगल ने इस चश्में (आईवियर) को स्टाइलिश बनाने का काम अमेरिकन कंपनी रे-बैन और ऑकले फ्रेम्स के साथ मिलकर शुरु किया है.
इस चश्में के फ्रेम के दाहिनी ओर थंबनेल साइज की स्क्रीन होगी जो इंटननेट से जुड़े कंम्प्यूटर का काम करेगी. इस चश्में में कैमरा की सुविधा भी होगी जो हैंड-फ्री पिक्चर और वीडियो रिकॉर्ड कर सकेगा. इसकी कीमत 1500 डॉलर है.
लक्ज़ॉटिका ग्रुप के पूरे अमेरिका में 5000 स्टोर हैं, जहां ये स्मार्ट चश्में (वियरेबल) उपलब्ध होंगें. इसके अलावा ये आईवियरेबल गैजेट सामान्य बाजार में भी मिलेंगे.
विदित हो कि मार्च 2014 के दूसरे सप्ताह में गूगल ने अपना पहला एंड्रॉयड वॉच वियरेबल बाजार में उतारा था और अब ये वियरेबल की दुनिया में गूगल का दूसरा कदम है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation