भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय को आतंरिक सुरक्षा के लिए खतरा बने, अवैध धन पर रोक लगाने का निर्देश 12 अगस्त 2013 को दिया. गृह मंत्राल ने साथ ही प्रवर्तन निदेशालय को अवैध धन पर रोक लगाने के तुरंत उपाय करने को भी कहा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर कहा है कि विदेशों से हवाला सहित विभिन्न माध्यमों के जरिए भारत में अवैध धन भेजा जा रहा है और इस पर रोक लगाई जानी चाहिए. गृह मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय से कहा है कि वह विदेशों से भेजे जाने वाले धन का पता लगाने के लिए विशेष दल तैनात करे.
क्या है हवाला?
हवाला एक अवैध एवं अनौपचारिक धन-हस्तान्तरण की प्रणाली है. यह धन लेने-देने वाले दलालों के एक बहुत बड़े नेटवर्क के रूप में काम करती है. हवाला का काम मुख्यत: मध्य पूर्व, उत्तरी अफ्रीका एवं दक्षिण एशिया में फैला हुआ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation