माता वैष्णो देवी मन्दिर, कटरा (जम्मू): गृह मंत्रालय, माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा की सुरक्षा हेतु अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल उपलब्ध कराने पर सहमत हो गया.
गृह मंत्रालय, जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त अर्द्धसैनिक बल उपलब्ध कराने पर सहमत हो गया. केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने 17 अगस्त 2013 को जम्मू में पुलिस, नागरिक और श्राइन बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक में यह निर्णय किया.
केंद्रीय गृहसचिव ने माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनाने पर जोर दिया. उन्होंने यात्रा की सुरक्षा में तैनात विभिन्न एजेंसियों को बेहतर तालमेल कायम कर नियंत्रण कक्षों के कार्य में सुधार करने की भी हिदायत दी.
इसके साथ ही उन्होंने राज्य पुलिस को कटरा से लेकर भवन तक तेरह किलोमीटर रास्ते पर कायम किए गए क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा को कार्यात्मक बनाने के निर्देश भी जारी किए. अनिल गोस्वामी ने तमाम सुरक्षा एजेंसियों, सिविल प्रशासन और श्राइन बोर्ड को भवन अर्द्धकुंवारी और कटरा में एक महीने के अन्दर संयुक्त नियंत्रण कक्ष कायम करने की हिदायत दी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation