यूरो क्षेत्र के वित्त मंत्रियों ने ग्रीस को वित्तीय संकट से निकालने हेतु दूसरे बेलआउट पैकेज से 35 अरब यूरो की राशि जारी की. ग्रीस की सरकार ने निजी कर्जदाताओं के साथ बांड की अदला-बदली पर ऐतिहासिक करार 9 मार्च 2012 को किया. इस करार के बाद यूरो मुद्रा का इस्तेमाल कर रहे 17 यूरोपीय देशों के वित्त मंत्रियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके ग्रीस को मिलने वाले दूसरे बेलआउट पैकेज से 35 अरब यूरो की राशि जारी करने पर सहमति जताई.
ग्रीस की सरकार ने निजी कर्जदाताओं के साथ बांड की अदला-बदली पर जो करार किया है, उससे ग्रीस का कर्ज आधा होकर लगभग 107 अरब यूरो रह जाएगा. ज्ञातव्य हो कि ग्रीस को दूसरे बेलआउट पैकेज में 130 अरब डॉलर मिलने हैं. हालांकि बेलआउट पैकेज के लिए यूरोपीय संघ और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने ग्रीस के ऊपर खर्च कटौती की कड़ी शर्तें रखी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation