भारतीय संगीत उद्योग की मदद से दिया जाने वाला पहला ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवार्डस (जीआईएमए) का लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार गायिका लता मंगेशकर को प्रदान किया गया. इसी के साथ लता मंगेशकर को उनकी एलबम श्री हनुमान चालीसा के लिए सर्वश्रेष्ठ भक्ति एलबम का पुरस्कार भी मिला. यह पुरस्कार 10 नवंबर 2010 को मुंबई के यशराज स्टूडियो में आयोजित समारोह में जीआईएमए की सद्भावना दूत व प्रख्यात गायिका आशा भोंसले ने प्रदान किया. राजकुमार हीरानी द्वारा निर्देशित एवं आमिर खान द्वारा अभिनीत फिल्म 3 इडियट्स को पांच तथा वेक अप सिड और कमीने को तीन-तीन पुरस्कार दिए गए.
यह पुरस्कार निम्नलिखित श्रेणियों में प्रदान किया जाता है.
बिश्वदीप चटर्जी व अनूप देव: सर्वश्रेष्ठ इंजीनियर (फिल्म: 3 इडियट्स के लिए)
स्वानंद किरकिरे: सर्वश्रेष्ठ गीतकार एवं सर्वश्रेष्ठ फिल्म एलबम (फिल्म: 3 इडियट्स के लिए)
शान व शांतनु मोइत्रा: सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक (फिल्म: 3 इडियट्स के लिए)
ऑल इज वेल: रेडियो एफएम पर सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय गीत (फिल्म: 3 इडियट्स के लिए)
कविता सेठ: सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका एवं एचटी रीडर्स चॉइस सिंगर ऑफ द ईय (फिल्म: वेक अप सिड)
इकतारा: सर्वश्रेष्ठ फ़िल्मी गीत (फिल्म: वेक अप सिड)
विशाल भारद्वाज: सर्वश्रेष्ठ संगीतकार (फिल्म: कमीने)
ढेन-टेनन: लोकप्रिय कॉलर ट्यून अवार्ड सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक अरेंजर और प्रोग्रामर अवार्ड (फिल्म: कमीने)
महाराष्ट्र सरकार को पाइरेसी के खिलाफ की गई सर्वश्रेष्ठ पहल के लिए तथा सुनिधि चौहान और सोनू निगम को सर्वश्रेष्ठ लाइव परफॉर्मेस के लिए पुरस्कृत किया गया.
विदित हो कि ग्लोबल इंडियन म्यूजिक अवार्ड्स (जीआईएमए) की स्थापना विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट की पहल पर भारतीय संगीत उद्योग, टी सीरीज, एमसीएआई और संगीत उद्योग के अन्य प्रमुख घटकों के सहयोग से हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation