मैक्सिको के सियूडाड अकुना शहर में 25 मई 2015 को आए चक्रवाती तूफान से 13 लोगों की मौत हो गई. यह अकुना शहर की स्थापना के बाद 100 वर्षों में आया पहला तूफान था. अकुना शहर अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर स्थित है.
320 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार वाले तूफान के कारण जगह-जगह बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ गए. नुकसान के शुरूआती आकलन के अनुसार 300 घर ध्वस्त हो गए, जबकि करीब 1500 घरों को बुरी तरह नुकसान हुआ. प्रभावितों की मदद के लिए लिए आपातकालीन विभाग काम कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation