चीन की यिहान वांग ने भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को 12-21, 23-21, और 21-14 से पराजित कर वर्ष 2011 की इंडोनेशियाई ओपन सुपर सीरीज के महिला एकल का खिताब जीत लिया. फाइनल मैच इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 26 जून 2011 को खेला गया. वर्ष 2009 और 2010 का इंडोनेशियाई ओपन सुपर सीरीज के महिला एकल का खिताब सायना नेहवाल ने जीता था. विश्व वरीयता क्रम में यिहान वांग को तीसरा और सायना नेहवाल को चौथा स्थान प्राप्त है.
पुरुष वर्ग में मलेशिया के वेई ली चोंग ने पांचवीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के पीटर गेड को मात्र 31 मिनट में 21-11, 21-7 से पराजित कर इंडोनेशियाई ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप 2011 के पुरुष एकल का खिताब जीता.
पुरुष युगल का खिताब चीन के केई युन और फू हेईफेंगे ने अपने ही देश की जोड़ी चेई ब्याऊ और गुआओ झेनडोंग को 21-13, 21-12 से हराकर जीता. जबकि महिला युगल का खिताब जीतने वाली जोड़ी चीन की ही वांग जिआओली और यू यांग ने इंडोनेशिया की विता मारिसा और नादिया मेलाटी को 21-12, 21-10 से पराजित किया.
शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी चीन के झांग नैन और झाओ युन लेई ने चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के तांतोवी अहमद और लिलियाना नात्सिर की जोड़ी को एक घंटे आठ मिनट तक चले मैच में 20-22, 21-14, 21-9 से हराकर मिश्रित युगल का खिताब जीत लिया.
इस प्रकार चीन ने इंडोनेशियाई ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन चैंपियनशिप 2011 के पुरुष एकल को छोड़कर, सभी खिताब यथा-महिला एकल, महिला युगल, पुरुष युगल और मिश्रित युगल का खिताब जीता. पुरुष युगल में चीनी जोड़ी उपविजेता भी बनी. मेजबान इंडोनेशिया महिला युगल और मिश्रित युगल में उपविजेता रहा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation