भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल विश्व सुपर सीरीज 2011 के फाइनल में चीन की वांग यिहान से 21-18, 13-21, 13-21 से हार गईं. चीन के लियुजोउ शहर में आयोजित विश्व सुपर सीरीज फाइनल का पहला सेट साइना नेहवाल ने 21-18 से जीता. जबकि बाद के दो सेट वांग यिहान ने 13-21, 13-21 से जीता.
ज्ञातव्य हो की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल विश्व सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय एकल खिलाड़ी बनने का रिकार्ड बनाईं. इससे पहले ज्वाला गट्टा और वी दीजू ने 2009 में मिश्रित युगल के फाइनल में जगह बनाई थी.
विश्व की नंबर एक महिला बैडमिंटन खिलाड़ी वांग यिहान ने वर्ष 2011 में कुल छः प्रतियोगिता जीती हैं. साइना नेहवाल के विरुद्ध विश्व सुपर सीरीज 2011 के फाइनल में वांग यिहान की 18 दिसंबर 2011 को जीत उनकी चौथी जीत है. वांग यिहान अब तक साइना नेहवाल से खेले सभी चार मुकाबले जीतने में सफल रही हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation