चीन ने मानवरहित अंतरिक्षयान शेंझाउ-8 का अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण 1 नवंबर 2011 को किया. शेंझाउ-8 को चीन के रेगिस्तानी इलाके गोबी स्थित जियुक्वान सेटेलाइट लांच सेंटर से प्रक्षेपित किया गया.
मानवरहित अंतरिक्षयान शेंझाउ-8 को मार्च-2एफ रॉकेट की मदद से कक्षा में पहुंचाया गया. ज्ञातव्य हो कि चीन ने वर्तमान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन मीर से अलग स्वयं का प्रथम अंतरिक्ष स्टेशन तैयार करने के लिए यह मानवरहित अंतरिक्षयान प्रक्षेपित किया.
चीन के अंतरिक्ष विज्ञान कार्यक्रम के कमांडर इन चीफ चांग वानक्वान के अनुसार मानवरहित अंतरिक्षयान शेंझाउ-8 को अंतरिक्ष कक्षा में पहले से मौजूद चीन के अंतरिक्षयान तियानगोंग-1 से मिलाया जाना है. तियानगोंग-1 चीन द्वारा स्वयं का प्रथम अंतरिक्ष स्टेशन तैयार करने की दिशा में प्रथम प्रयास था. इसे 29 सितंबर 2011 को प्रक्षेपित किया गया था.
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन मीर का संचालन अमेरिका और रूस के अंतरिक्ष विज्ञानी मिलकर करते हैं. चीन का लक्ष्य वर्ष 2020 तक स्वयं का अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करना है. यदि अभियान सफल रहा तो ऐसा करने वाला चीन, अमेरिका और रूस के बाद तीसरा देश बन जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation