चीनी अधिकारियों ने विश्व प्रसिद्ध चीनी कलाकार आई वेईवेई का 22 जुलाई 2015 को पासपोर्ट लौटा दिया. इसके साथ वह अब विदेश यात्रा करने के लिए स्वतंत्र है.
चीन के 57 वर्षीय आलोचक को राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर सरकार के खिलाफ कार्रवाई के दौरान वर्ष 2011 में गिरफ्तार किया गया था और कर चोरी के मामले में उन पर जुर्माना लगाया गया था. बाद में उन्हें बिना किसी आरोप के रिहा कर दिया गया.
इसके साथ ही लंदन की रॉयल एकेडमी ऑफ आर्ट्स के अनुसार वेईवेई सितंबर 2015 में लंदन आएंगे जहां उनकी एकल प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी में वर्ष 1993 के बाद से उनके महत्वपूर्ण कार्यों को प्रदर्शित किया जाएगा, तब आई न्यूयॉर्क में एक दशक रहने के बाद चीन लौटे थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation