समुद्री तूफान मुइफा (Typhoon Muifa) चीन के पूर्वी तटीय इलाके में अगस्त 2011 के प्रथम सप्ताह में पहुंच गया. समुद्री तूफ़ान मुइफा के कारण 6 अगस्त 2011 को शंघाई में दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. साथ ही झेजियांग प्रांत के तटीय इलाकों से भी 230000 लोगों को अन्य जगहों पर ले जाया गया. शंघाई के मौसम विज्ञान के अनुसार समुद्री तूफान मुइफा (Typhoon Muifa) चीन में वर्ष 2011 में आने वाला नौवां समुद्री तूफान है. इसका केंद्र शंघाई शहर से लभगग 200 किलोमीटर पूर्व में स्थित है.
समुद्री तूफ़ान मुइफा के कारण चीन में विमान सेवा भी प्रभावित हुई. शंघाई हवाई अड्डे से संचालित होने वाली कुल 75 उड़ानों को रद्द कर दिया गया, जबकि होंगझोऊ में जियोशान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी 140 विमानों की उड़ानें रद्द कर दी गई. साथ ही सरकार द्वारा यह चेतावनी जारी की गयी कि हवाओं की रफ्तार 89 किलोमीटर प्रतिघंटा से ऊपर होने पर रेल सेवाएं रोक दी जाएंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation