चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग को 21 अप्रैल 2015 को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित किया गया. पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने ऐवान-ए-सद्र (पाकिस्तान का राष्ट्रपति भवन) में हुए एक समारोह में उन्हें यह सम्मान प्रदान किया.
'निशान-ए-पाकिस्तान' से संबंधित मुख्य तथ्य:
'निशान-ए-पाकिस्तान' पाकिस्तान सरकार की ओर से दिया जाने वाला सबसे बड़ा नागरिक सम्मान और अलंकरण है. यह सम्मान 19 मार्च 1957 को शुरू किया गया था. प्राप्तकर्ता इसे अपने नाम के साथ जोड़ने का अधिकार रखता है.
विदित हो कि पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को पाकिस्तान सरकार ने वर्ष 1990 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation